नारग, राजगढ़ और नौहराधार में परिवहन विभाग की कार्रवाई : 45 वाहनों पर 2.50 लाख का जुर्माना

दो दिनों के भीतर नाकेबंदी के दौरान इस टीम ने संबंधित तीनों क्षेत्रों में करीब 150 वाहनों की जांच की।

0

नाहन : परिवहन विभाग सिरमौर ने जिला के विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में 2 दिनों में करीब 45 वाहन संचालकों पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। इसमें से 85,000 रुपये की जुर्माना राशि मौके पर ही वसूल की गई। एआरटीओ राकेश वर्मा के नेतृत्व में देवेंद्र, राजेश और धर्मेंद्र की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार एआरटीओ के नेतृत्व में टीम राजगढ़, नारग और नौहराधार क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए निकली हुई थी। रविवार को भी टीम की यह कार्रवाई जारी रखी। दो दिनों के भीतर नाकेबंदी के दौरान इस टीम ने संबंधित तीनों क्षेत्रों में करीब 150 वाहनों की जांच की।

इस दौरान टीम ने बिना टाइम टेबल के मुताबिक निजी बसों के चलाने व ओवरलोडिंग सहित करीब 45 वाहनों में अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित वाहन संचालकों के ढाई लाख रुपये के चालान किए। टीम की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

उधर, आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर 85,000 का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने एक बार फिर वाहन संचालकों से आह्वान किया कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।