नाहन|
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक वीरवार को जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान करीब 86 पुरानी और वर्तमान मदों सहित 15वां वित्तायोग की वर्ष 2025-26 की शैल्फ के अनुमोदन पर चर्चा की गई.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
इन मदों के तहत अधिकतर कार्य शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और पेयजल, सुविधा आदि से संबंधित रहे. बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए मदों पर क्रमवार चर्चा की गई और अधिकांश मदों पर संबंधित विभागों द्वारा कृत कार्य पर सहमति बनी.
इस मौके पर सीमा कन्याल ने कहा कि जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि और जिला के अधिकारियों के मिलकर काम करने से विकास कार्यों के निष्पादन में तेजी आएगी. इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और निश्चित अवधि में कार्य भी पूर्ण होंगे.
उन्होंने कहा कि जिन कार्यों अथवा मामलों में वित्तीय व्यय बहुत आंशिक है, उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिषद की यह बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अधिकारियों की उपस्थिति से ही वास्तविक रूप से योजनाएं धरातल पर उतरेंगी.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, पृथ्वीराज, ओम प्रकाश, सरवन कुमार, नीलम देवी, सुमिता देवी, पुष्पा देवी, चमेली देवी, विद्या देवी, सतीश ठाकुर आदि सदस्यों ने भी विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की और विभागों से लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया.
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा, जिला परिषद के सदस्य, विभिन्न खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली, कृषि, बागवानी, शिक्षा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
जिला परियोजना अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि बैठक में जितने भी मामले सदस्यों द्वारा रखे गए हैं, उनका समयबद्ध निपटारा किया जाए.