बाजार गए थे परिजन, पीछे बेटी ने घर पर उठा लिया ये खौफनाक कदम

परिजनों से पूछताछ और सरसरी तस्दीक में पुलिस ने पाया कि निशा पिछले कई साल से मानसिक तौर पर परेशान और बीमार रहती थी।

0
शव की शिनाख्त नहीं

सोलन : जिला सोलन में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां 27 साल की एक युवती ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान निशा पुत्री परदेसी निवासी नेपाल, हाल निवास रबौण, डाकघर सपरून, जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सपरून को आत्महत्या की सूचना मिली थी। लिहाजा, पुलिस मौके पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान मृतका के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट अथवा खरोंच के निशान नहीं मिले। युवती ने चुन्नी से फंदा लगाया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। परिजनों से पूछताछ और सरसरी तस्दीक में पुलिस ने पाया कि निशा पिछले कई साल से मानसिक तौर पर परेशान और बीमार रहती थी।

कई बार वह घर से किसी को बताए बगैर कहीं चली जाती थी, जिसे मुश्किल से ढूंढकर लाना पड़ता था। गत दिन परिजन घर से बाजार गए थे। इस बीच निशा ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि निशा ने अपनी बीमारी और परेशानी के कारण फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली।

वहीं, मृतका के परिजनों ने मौत के पीछे किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया। फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में पुलिस धारा 194 BNSS, 2023 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।