नेशनल गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप खेलेगी करिअर अकादमी स्कूल नाहन की अपूर्वा

चयनित गर्ल्स फुटबॉल टीम अब 23 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक पश्चिम मणिपुर के खुमान लामपाक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाएगी।

0

नाहन : राज्य स्तरीय मेजर गेम्स टूर्नामेंट (अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल) में शानदार प्रदर्शन के आधार पर करिअर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन की जमा दो कक्षा की छात्रा अपूर्वा का चयन राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बिलासपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से चयनित खिलाड़ी शामिल हुए। चयनित गर्ल्स फुटबॉल टीम अब 23 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक पश्चिम मणिपुर के खुमान लामपाक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर दमखम दिखाएगी।

RTO Add

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन किया गया, जिसमें अपूर्वा ने अपनी प्रतिभा, खेल कौशल और अनुशासन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उनके चयन से विद्यालय के साथ-साथ जिला सिरमौर में भी खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें:  फ्रेशर पार्टी 'रूबरू-2025' : हर्ष मिस्टर फ्रेशर और मोनिका चुनी गईं मिस फ्रेशर

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने कहा कि अपूर्वा की यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। यह उपलब्धि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने का हौसला देगी।

विद्यालय के चेयरमैन एस.एस. राठी ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर छात्रा का चयन विद्यालय के लिए गर्व की बात है। वहीं विद्यालय की निदेशिका मधुलिका राठी ने कहा कि छात्राओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकता है और अपूर्वा ने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें:  सरकारी बसों के चालान पर भड़की जनवादी महिला समिति, बोली- पहले अतिरिक्त बसें चलाओ, फिर करो कार्रवाई

इस अवसर पर निदेशक मनोज राठी ने भी अपूर्वा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन सभी छात्राओं के लिए एक मिसाल है जो खेल के मैदान में अपना भविष्य देखती हैं। उन्होंने कहा कि करिअर अकादमी का लक्ष्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारना है।

ये भी पढ़ें:  युवाओं को नशा बेचने की फिराक में था ये तस्कर, गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर धर दबोचा