हरिपुरधार|
नौहराधार के घंडूरी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर घटाईक ब्रदर्स घंडूरी ने कब्जा जमाया, जबकि शमोगा उपविजेता बना. कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी एवं शिक्षक अरूण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
4 दिवसीय इस प्रतियोगिता में 40 टीमों ने हिस्सा लिया. घटाईक बद्रर्स घंडूरी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम पर आधारित रही. प्रतियोगिता में नीतिन चौहान को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया, जबकि बेस्ट बॉलर मिंटू और बेस्ट फील्डर गोविंदा रहे.
इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों के साथ साथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और सभी से नशे से दूर रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नशा सबसे बड़ी चुनौती है. खेलों के माध्यम से ही युवा इस बुराई से दूर रह सकते हैं.