एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखेगा दिल्ली का दम, 65 एथलीट करेंगे प्रतिनिधित्व

इस प्रतियोगिता में 22 देशों के 3312 एथलीट अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर एशिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने की दौड़ में शामिल होंगे।

0

चंद्रकान्त पाराशर/दिल्ली एनसीआर
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 5 से 9 नवंबर तक 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 22 देशों के 3312 एथलीट अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेकर एशिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने की दौड़ में शामिल होंगे।

इस चैंपियनशिप में 35 वर्ष और उससे अधिक आयु के एथलीट हिस्सा लेते हैं, जिसमें पूरे एशिया के कई देशों के प्रतिभागी शामिल होते हैं।

मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के सचिव रविंद्रन ठाकरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिल्ली से 65 महिला और पुरुष एथलीट चयनित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  सांसद अनुराग की पाकिस्तान को दो टूक : अब भी नहीं सुधरे जनाजा उठाने वाला मिलेगा न कोई आंसू बहाने वाला

इन्हीं में सीआईएसएफ में पूर्व इंस्पेक्टर व GAIL के पूर्व सुरक्षा अधिकारी रहे 73 वर्षीय सत्य प्रकाश शर्मा भी शामिल हैं, जो 70 से 74 वर्ष की आयु-वर्ग में 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे।

वह देश की राजधानी दिल्ली में 800 और 1500 मीटर दौड़-2016 के स्वर्ण पदक विजेता भी रहे हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रहे सुरेश कटारिया से पिछले पांच माह से नोएडा में कोचिंग ले रहे सत्य प्रकाश के हौसले बुलंद हैं और वह देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य के खिलाड़ी हमेशा की तरह इस बार भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर : कोटडी व्यास व द स्कॉलर होम ने जीती जिला स्तरीय रग्बी स्पर्धा, अब ये खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट

एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हर दो वर्ष में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा किया जाता है। यह संस्था वर्ष 1975 से अब तक 22 एशियाई और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित करवा चुकी है। इस बार भारत को तीसरी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है।