नेशनल कराटे फेडरेशन नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते पांच गोल्ड

हिमाचल प्रदेश की इस टीम में अधिकांश खिलाड़ी सिरमौर जिला के नैनाटिक्कर क्षेत्र से संबंध रखते हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में कराटे जैसे खेलों के लिए लगातार रुचि बढ़ रही है।

0

सराहां : नेशनल कराटे फेडरेशन नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हरियाणा के कालका में संपन्न हुई इस चैंपियनशिप में हिमाचल ने विभिन्न श्रेणियों में 5 गोल्ड मेडल, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ऑल ओवर रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का नेतृत्व कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार नेशनल रेफरी और कोच डिंपल ने किया। नेशनल प्लेयर गोल्ड मेडलिस्ट आशुतोष शर्मा भी हिमाचल के प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ विशेष रूप से मौजूद रहे।

अंडर-8 कैटेगरी में पच्छाद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव टिक्करी-पजेली के नवनीत शर्मा ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अंडर-10 कैटेगरी में ग्लोबल विजडम नेशनल पब्लिक स्कूल नैनाटिक्कर के दो छात्रों परीक्षित ने गोल्ड और अक्षित ने रजत पदक अपने नाम किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर के नवीं कक्षा के छात्र ललित कश्यप ने अंडर-14 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र सहित विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं, हिमाचल प्रदेश की इस कराटे टीम के खिलाड़ियों अक्षय कुमार और विशाल कंवर ने अंडर-17 कैटेगरी में क्रमशः स्वर्ण पदक और कांस्य पदक हासिल किए। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी हिमाचल ने अपनी दावेदारी पेश की।

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश की इस टीम में अधिकांश खिलाड़ी सिरमौर जिला के नैनाटिक्कर क्षेत्र से संबंध रखते हैं। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में कराटे जैसे खेलों के लिए लगातार रुचि बढ़ रही है।

ग्लोबल विजडम नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव सेवल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर की प्रधानाचार्या संगीता भट्टी ने छात्र खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी।