नाहन : शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटड़ी व्यास की 9वीं की छात्रा अंशिका हैदराबाद के हब्सीगुड़ा में योगा प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी. इसका राष्ट्रीय स्तरीय कैंप हमीरपुर जिला के घलून स्कूल में 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक चल रहा है, जिसमें जिला सिरमौर से अंशिका एकमात्र प्रतिभागी हैं.
अंशिका के सिलेक्शन से कोटडी व्यास और पांवटा साहिब दून वैली में खुशी का माहौल है. अंशिका रोजाना 2 घंटे अपने शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में योगा की प्रैक्टिस कर रही थी. इसका नतीजा ये हुआ कि अंशिका अब नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी.
उधर, स्कूल के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर और एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि कोटड़ी व्यास स्कूल खेल के क्षेत्र में लगातार सिरमौर का नाम रोशन कर रहा है. उन्होंने अंशिका की इस उपलब्धि पर बधाई दी.
इसके साथ साथ पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, सुमन देवी, सर्वजीत कौर, बीना देवी, राजकुमार, कश्मीर देवी, विद्या देवी, मुलक राज, चतर चौहान, शशि बाला, सुशील कुमार, बीआर सिंहटा, नरेश कुमार, ज्योति कुमारी और सोमनाथ आदि ने भी अंशिका को शुभकामनाएं दीं. वहीं, इस उपलब्धि पर अंशिका के पिता पवन कुमार और माता सोमी देवी ने भी खुशी जाहिर की है.