नाहन को हराकर रॉयल एफसी चंडीगढ़ बना खालसा फुटबॉल कप का विजेता

देर शाम चंडीगढ़ और नाहन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। खालसा फुटबाल कप में उत्तर भारत की 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

0

नाहन : ऐतिहासिक चौगान नाहन में खेले गए खालसा फुटबॉल कप (7A Side) का खिताब रॉयल फुटबॉल क्लब चंडीगढ़ ने अपने नाम किया। देर शाम हुए फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने गोविंदगढ़ फुटबॉल क्लब नाहन को रोचक मुकाबले में पराजित किया।

इससे पूर्व सुबह के समय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। यमुनानगर, रॉयल चंडीगढ़, देहरादून व गोबिंदगढ़ नाहन ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रॉयल फुटबॉल क्लब चंडीगढ़ व गोबिंदगढ़ फुटबॉल क्लब नाहन ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।

सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान गुरू महक महंत त्रिलोकपुर व उनके शिष्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके बाद देर शाम चंडीगढ़ और नाहन के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। खालसा फुटबाल कप में उत्तर भारत की 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें:  सड़क किनारे खड़ा था युवक, शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो निकला ये अवैध सामान

प्रतियोगिता के समापन मौके पर युवा नेता जयदीप शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी और जिला फुटबॉल संघ सिरमौर के सदस्य भी मौजूद रहे।