नाहन/दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में सिरमौर की सीमा परमार ने हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है. उन्होंने जेवलिन थ्रो में रजत पदक हासिल किया है. यही नहीं सीमा ने हैमर थ्रो में भी रजत पदक अपने नाम कर लिया है. वह हॉकी चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले रही हैं. ये प्रतियोगिता 13 अप्रैल को होगी।
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetworkसीडब्ल्यूजी अक्षरधाम स्टेशियम में आयोजित खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में देश के 24 राज्यों से महिला और पुरुष प्रतिभागी अपने अपने एज ग्रुप में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. 11 अप्रैल से शुरू हुए ये गेम्स 13 अप्रैल तक चलेंगे. हिमाचल से भी 45 प्रतिभागी विभिन्न आयुवर्ग में खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में पहुंचे हैं.
इन मास्टर्स नेशनल गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड, हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी और वॉलीबॉल जैसे कई इवेंट आयोजित हो रहे हैं. जहां देशभर के प्रतिभागी फिटनेस का संदेश दे रहे हैं.
बता दें कि सीमा परमार जिला सिरमौर के सीनियर सेकंडरी स्कूल धौण में पिछले एक साल से कार्यवाहक प्रिंसिपल के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. वह इतिहास विषय की प्रवक्ता हैं. सीमा परमार मास्टर्स गेम्स में अबतक 3 बार इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं.
सिरमौर की बेटी सीमा ने 2014 में जापान में हुई मास्टर्स एशियन चैंपियनशिप में जेवलिन में 7 पॉजिशन हासिल की थी. यही नहीं 2016 में सिंगापुर में भी उन्होंने जेवलिन में पार्टिसिपेट कर फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह हिस्सा नहीं ले सकीं.
2018 में उन्होंने मलेशिया में 5000 मीटर वॉक में कांस्य पदक हासिल किया. मलेशिया में ही उन्होंने 21 किलोमीटर मैराथन में 10वीं पॉजिशन हासिल की थी.
सीमा ने 2013 से मास्टर्स गेम्स में शुरुआत की थी. सोलन के नौणी में वह अपनी एक ग्रुप में बेस्ट एथलीट चुनी गई थी. इससे पहले युवावस्था में भी उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में खूब नाम कमाया.
सीमा परमार ने बताया कि उन्हें बचपन से ही खेलों के प्रति बेहद रुचि थी. स्कूल और कालेज स्तर पर उन्होंने सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, हाकी, फुटबॉल, बेसबॉल, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट और एथलेथिक्स में कई सीनियर नेशनल और इंटर यूनिवर्सिटी खेले. बतौर कैप्टन उन्होंने हिमाचल और पंजाब यूनिवर्सिटी से कई खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और नेशनल विजेता रहे. उन्होंने लोगों को भी फिटनेस का संदेश दिया और खेलों में अपनी रुचि बढ़ाने का आह्वान किया.