हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, गाड़ियां मलबे में दबीं, खाई में गिरी एंबुलेंस

रविवार को भी मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जैसे जिलों के लिए भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है।

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। रविवार को भी मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है। मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जैसे जिलों के लिए भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी हुआ है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि भूस्खलन और अचानक बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को भी मौसम खराब रहने की संभावना है।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। शिमला के विकासनगर इलाके में देर रात हुए भूस्खलन से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। यह घटना काली माता मंदिर के पास हुई, जहां भारी बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई गाड़ियां भूस्खलन की चपेट में आ गई हैं। अभी फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के झलोगी के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जहां क्षतिग्रस्त सड़क से गुजर रही एक एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक घायल हो गया। गनीमत यह रही कि वाहन ब्यास नदी में समाने से कुछ ही दूरी पर रुक गया।

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस कुल्लू से मरीज को नेरचौक मेडिकल कॉलेज छोड़कर लौट रही थी। हादसे के समय इस वाहन में कोई मरीज नहीं था। जैसे ही एंबुलेंस झलोगी के पास क्षतिग्रस्त हिस्से से गुजरी तो संतुलन बिगड़ गया और सड़क से लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी।

बता दें कि पूरे हिमाचल में शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। प्रदेश के पांच अलग-अलग हिस्सों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कुल्लू जिले के हिड़व, शरची और बशला, रामपुर के ज्यूरी में बधाल और चंबा जिले के चुराह में बादल फटे हैं।

इन घटनाओं के कारण कई घरों, वाहनों और सेब के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है। रामपुर के 12/20 क्षेत्र में भी भूस्खलन हुआ, जिससे पांच घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मलबे में दबने से बाप-बेटे के घायल होने की खबर है, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उधर, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।