नाहन : जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को सीजन का दूसरा हिमपात हुआ. चूड़धार, हरिपुरधार, नौहराधार और गत्ताधार आदि इलाकों में बर्फबारी के चलते समूचा सिरमौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. चूड़धार में आधा फीट जबकि नौहराधार और हरिपुरधार आदि हिस्सों में 2-2 इंच ताजा हिमपात दर्ज हुआ है.
वहीं, जिले के निचले इलाकों में दोपहर बाद आसमान से राहत की फुहारें बरसीं. हालांकि, अभी लोगों की उम्मीदों के अनुसार बारिश नहीं हो पाई है लेकिन सूखी ठंड से राहत जरूर मिली है. पिछले चार माह से जिला सिरमौर में बारिश न होने से सूखे जैसे हालात बनने लगे थे. इस बारिश से खेतों को नमी मिलने से अब किसान गेहूं की बिजाई कर सकेंगे. जहां फसल की बिजाई पहले की जा चुकी है, वहां ये बारिश संजीवनी का काम करेगी. अन्य फसलों को भी इस बारिश और बर्फबारी से लाभ मिलेगा. बारिश और बर्फबारी से किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है.
कई इलाकों में बिजली गुल
जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों की दर्जनों पंचायतों में बर्फबारी के बीच दर्जनों पंचायतों में बिजली गुल हो गई. इसके चलते लोगों को कड़कड़ाती ठंड के बीच भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे हरिपुरधार, नौहरधार, गत्ताधार पनोग, चाड़ना आदि इलाकों में बिजली गुल हो गई. हालांकि, नौहराधार क्षेत्र में 4 बजे बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन अन्य हिस्सों में देर शाम तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी. इसके अलावा जिला मुख्यालय नाहन से सटे धारटीधार इलाके में भी दिनभर बिजली की आंख मिचौली लगी रही.
यातायात ठप, बढ़ गई दुश्वारियां
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नाहन-हरिपुरधार-चौपाल और संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई सड़कों पर सोमवार को हिमपात के चलते यातायात ठप हो गया. इस दौरान कईं वाहन जगह-जगह बर्फ में फंस गए. डूम का बाग के समीप एक निजी बस व एक कार बर्फबारी के बीच फंसी थी. इस बीच कई यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना होना पड़ा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह राम सिंह ठाकुर ने बताया कि मौसम साफ होते ही जेसीबी मशीनों को बर्फ हटाने के लिए लगाया जाएगा.
8 दिसंबर को हुई था सीजन का पहला हिमपात
इससे पहले 8 दिसंबर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के बाद हरिपुरधार की वादियों में पर्यटकों की चहल-पहल काफी बढ़ गई है. दिल्ली-चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के राज्यों से पर्यटक बर्फ देखने पहुंच रहे हैं. यहां मां भंगायनी मंदिर और बर्फ से लकदक थियानबाग की सुंदर वादियां पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हैं.
डीएसपी ने की ये अपील
उधर, डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अपील की कि बर्फबारी में सावधानी से गाड़ी चलाएं और रात को सफर ना करें. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बीच सफर खतरनाक हो सकता है. लिहाजा, बर्फीले इलाकों में पूरी एहतियात बरतें.