हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बारिश-बर्फबारी की संभावना, कल से साफ रहेगा मौसम

12, 13 और 14 फरवरी के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस बीच मौसम में कोई खास मौसम परिवर्तन नहीं होगा.

0
himachal weather update

शिमला|
रोहतांग दर्रा, कुल्लू और लाहौल में गत सोमवार को हल्का हिमपात हुआ. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ये मौसम में ये बदलाव आया. मंगलवार को प्रदेश के कई भागों में मौसम साफ बना हुआ है. सुबह से ही अच्छी धूप खिली है.

हिमाचल के सभी क्षेत्रों में मंगलवार से मौसम साफ रहने की संभावना है. 15 फरवरी को प्रदेश में दोबारा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 11 फरवरी तक सक्रिय रहेगा, जिससे प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हिमपात और वर्षा की संभावना बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें:  खाकी पहनने का सपना लेकर पहुंचीं 600 महिला अभ्यर्थी, जानिए कितनों ने क्लीयर किया ग्राउंड टेस्ट

12, 13 और 14 फरवरी के दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस बीच प्रदेश के मौसम में कोई खास मौसम परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से प्रदेश में मौसम में बदलाव आ सकता है. इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और बारिश हो सकती है.

जहां तक प्रदेश के मैदानी एवं निचले इलाकों की बात है तो पिछले लंबे समय से बारिश नहीं हुई है. इस समय फसलों के लिए बारिश की जरूरत भी है. खासकर जिन इलाकों के किसान मौसम आधारित खेती पर निर्भर हैं.