हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम! बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें 20 अप्रैल तक मौसम का हाल

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है. लिहाजा, प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है.

आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं. 16 अप्रैल से मौसम में ये बदलाव शुरू होगा. कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्र में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. जबकि मध्यम ऊंचाई और निचले क्षेत्रों का मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं.

17 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 18 अप्रैल को प्रदेशभर में तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

मौसम विभाग ने कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है. विभाग ने विशेष तौर पर शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों में येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा.

19 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम का यही मिजाज रहने वाला है. कई स्थानों पर आंधी, बिजली गिरने व ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इस दिन भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आम लोगों से सतर्क रहने को कहा है.

20 अप्रैल को मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, लेकिन कुछ स्थानों पर आंधी व बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी. हालांकि ओलावृष्टि की संभावना इस दिन कम है, फिर भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.