
नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने डिजिटल भारत की पहल ‘माई भारत’ पोर्टल की द्वितीय वर्षगांठ और दीपावली के पावन पर्व को एक साथ मनाने के लिए “माई भारत वाली दीपावली” अभियान का आयोजन किया।
इस विशेष अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने समाज सेवा और संस्कृति के अद्भुत मेल का प्रदर्शन किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप-1) के सफल समापन के तुरंत बाद, स्वयंसेवियों ने सेवा भावना से ओतप्रोत होकर महाविद्यालय परिसर में एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
इस दौरान पूरे परिसर की साफ-सफाई की गई, जिसके माध्यम से उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का सशक्त संदेश दिया। इसके बाद परिसर का वातावरण दीपों की पवित्र आभा से आलोकित हो उठा।
महाविद्यालय प्रांगण में कलात्मक रंगोली सजाई गईं और मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे परिसर में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने स्वयंसेवियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल विद्यार्थियों में स्वच्छता, सुरक्षा और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि इससे समाज सेवा की भावना भी सुदृढ़ होती है।
उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी ऐसे सार्थक आयोजनों के माध्यम से स्वच्छ, सशक्त और संस्कारी भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा महोत्सव (ग्रुप-1) आयोजन सचिव डॉ. रीना चौहान और डॉ. पंकज चांडक का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, डॉ. अनूप, डॉ. यशपाल तोमर, प्रो. कमल सिंह डोगरा, अधीक्षक सुरेश शर्मा, बलवीर सिंह सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे और सभी विद्यार्थियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।






