जैतक में ऐतिहासिक किले का 4 लाख से होगा जीर्णोद्धार, विधायक सोलंकी ने की घोषणा

मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, घड़ा तोड़ और कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

0

नाहन : धारटीधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेहली धीडा के जैतक में शिरगुल मंदिर समिति की ओर से भैया दूज के अवसर पर मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। मेले में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और माता रणचंडी से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर सोलंकी ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता की पहचान हैं। ये न केवल लोगों को आपसी भाईचारे से जोड़ते हैं, बल्कि हमारी पुरातन परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखते हैं। विधायक ने इस अवसर पर जैतक के ऐतिहासिक किले के जीर्णोद्धार के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह किला हमारे गौरवशाली अतीत और क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है।

ये भी पढ़ें:  खेलों में कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य, स्कूलों में 5 साल से नहीं हुई शारीरिक शिक्षकों की भर्ती-पदोन्नति, संघ निराश

विधायक ने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, घड़ा तोड़ और कुर्सी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय बहादुर, अल्बेल सिंह, बाबू राम, राजीव ठाकुर, पुरुषोत्तम, अंशुमन, राजेंद्र, पालम, सुरेश, अमित, संजय, शमशेर, यशपाल, प्रेम कंवर, संदीप, धनवीर व विनीत सहित क्षेत्र के कई  गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और कार्यक्रम का समापन माता रणचंडी के उद्घोष के साथ हुआ।

ये भी पढ़ें:  क्लासिकल गिटार में मनीष ने आकाशवाणी शिमला से हासिल किया 'बी ग्रेड'