
बिलासपुर : दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन बिलासपुर की अनूठी पहल ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हौसलों को नई उड़ान दी है।
जिला बिलासपुर की महिलाओं ने “Vyas Pure” ब्रांड के तहत विशेष गिफ्ट बॉक्स तैयार किए, जिनमें लोकल हल्दी, इंस्टेंट चटनी, इंस्टेंट खीर और हर्बल टी शामिल थे। उच्च गुणवत्ता और आकर्षक पैकेजिंग ने इन गिफ्ट बॉक्स को ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बना दिया।
500 गिफ्ट बॉक्स बाजार में उतारे गए और इनकी बिक्री से तीन लाख रुपए की कमाई हुई, जिसका पूरा लाभ समूह से जुड़ी महिलाओं को मिला। इस पहल में महिलाओं की जोड़ी ने विशेष योगदान दिया, जिनकी मेहनत और समर्पण ने सफलता को संभव बनाया।
इस अनुभव ने महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय की बारीकियों, ब्रांडिंग और मार्केटिंग का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया।
डीसी बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि इस पहल को सफल बनाने में लोगों का सहयोग और एसएचजी महिलाओं की मेहनत अहम रही। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में त्योहारों और विशेष अवसरों पर इसी तरह के गिफ्ट बॉक्स और अन्य उत्पाद बाजार में लाए जाएंगे, ताकि “वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा को और मजबूती मिल सके।
भविष्य में उत्पादों की रेंज बढ़ाने, पैकेजिंग डिजाइन सुधारने और बाजार से मजबूत लिंकेज बनाने के प्रयास किए जाएंगे। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को अधिक स्वरोजगार के अवसर मिलें और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो।






