जुब्बल में 12 ग्राम चिट्टा और ₹63 हजार कैश के साथ दो युवतियां गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ थाना जुब्बल में NDPS Act के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

0

रोहड़ू : पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने जुब्बल क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने ओल्ड जुब्बल में एक घर पर छापा मारकर दो युवतियों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से इस क्षेत्र में चिट्टा तस्करी की जानकारी मिल रही थी। इसी आधार पर रोहड़ू पुलिस की विशेष टीम ने सटीक इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एक घर में दबिश दी।

रेड के दौरान घर में मौजूद दो युवतियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12.042 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन और ₹63,690 नकद बरामद हुए।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में चरस की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, SIU टीम ने की कार्रवाई

गिरफ्तार युवतियों में से एक जुब्बल और दूसरी यमुनानगर, हरियाणा की रहने वाली है। पुलिस का मानना है कि ये युवतियां काफी समय से जुब्बल क्षेत्र में सक्रिय थीं, जिससे इनके अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है।

पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ थाना जुब्बल में NDPS Act के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार नशा तस्करों के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:  अब माउंटेन एरिया एक्सपर्ट करेंगे चूड़धार में लापता युवक की तलाश, टीम चोटी पर रवाना