
बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी के तहत बरोटीवाला के कुंजाहल स्थित BIO METRIX RESEARCH कंपनी के पास दो बाइकों (HP12R-2154 और UP26AQ-5586) की आमने-सामने की टक्कर में 3 युवक घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में अवधेश पुत्र एलानी निवासी जिला रामपुर, यूपी, अमुल पुत्र ऋषिपाल निवासी जिला रामपुर, यूपी और साहिल मनकोटिया पुत्र रविंद्र सिंह निवासी जिला चंबा घायल हुए हैं।
पुलिस ने लापरवाही और तेज गति से वाहनों को चलाने पर पुलिस थाना बरोटीवाला में धारा 281, 125(a) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई में जुटी है।






