अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में आज ये स्टार कलाकार मचाएंगे धमाल

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या आज शाम (3 नवंबर, 2025) आयोजित होने जा रही है, जो हिमाचली लोक कला और संगीत को समर्पित होगी।

0

श्री रेणुकाजी : अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या आज शाम (3 नवंबर, 2025) आयोजित होने जा रही है, जो हिमाचली लोक कला और संगीत को समर्पित होगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार इस संध्या के स्टार कलाकार राज्य के नाटी किंग कुलदीप शर्मा और कुमार साहिल होंगे। दोनों कलाकार अपनी लोकप्रिय प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

यह सांस्कृतिक आयोजन विशेष रूप से स्थानीय और राज्य स्तरीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा। कुलदीप शर्मा और कुमार साहिल के अलावा आज की शाम जेपी शर्मा, राजेश खदराई, किरनेश पुंडीर और काकू चौहान सहित स्थानीय बैंड भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:  श्री रेणुकाजी कॉलेज के लिए चयनित भूमि का डीएफओ ने किया निरीक्षण, अब सरकार को भेजा जाएगा भूमि अधिग्रहण का मामला

सांस्कृतिक विविधता को बढ़ाते हुए उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NZCC) हरियाणा के कलाकारों का एक समूह फाग नृत्य की शानदार प्रस्तुति देगा। यह विशेष प्रस्तुति उत्तर भारत की लोक कलाओं का प्रदर्शन करेगी और मेले की चौथी संध्या में एक विशिष्ट आकर्षण का केंद्र बनेगी।