पोटा मानल स्कूल में 20 लाख से निर्मित कमरों का उद्योग मंत्री ने किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं, जिसके लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

0

शिलाई : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान सोमवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र की मानल पंचायत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में 20 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोटा मानल में निर्मित इन कमरों के माध्यम से इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 160 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। बच्चों को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए, तभी उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत हैं, जिसके लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और हर व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में खनन रक्षकों के पदों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक जमा करने होंगे आवेदन

राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक परिवर्तनकारी पहल की हैं, जिनके परिणामस्वरूप प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब तक विभिन्न श्रेणियों के लगभग 8000 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं, जिनके माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरा गया है।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। शिक्षा विभाग में लगभग 200 से अधिक जेबीटी और हर स्कूल में एक TGT आर्ट्स के अध्यापक नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार हर स्कूल में टीजीटी मेडिकल या नॉन मेडिकल का पद भरने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़ें:  विक्रमबाग के कौंथरो में महिला की बेरहमी से पिटाई, बरसाए डंडे, बुआ सहित 3 के खिलाफ केस

इस मौके पर उद्योग मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोका मानल में दो अतिरिक्त कमरों के लिए 10 लाख, मानल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, एंबुलेंस रोड ग्वाली से देमाणा, जुईनल पिपनौर व नेड़ा के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने शिलाई से मानल बस सेवा जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजीव आवास केंद्र और स्कूल ग्राउंड के लिए प्राकलन प्रस्तुत करने के लिए कहा, ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं।

इस अवसर पर अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एचपीएसआईडीसी रमेश देसाईक, पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी मदन नेगी, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता पंकज चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, प्रधान मानल सुनीता शर्मा, प्रधान एसएमसी कुलदीप सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाएगी सेवा पखवाड़ा, नाहन में जिला स्तरीय कार्यशाला में कार्यक्रमों पर मंथन