गुरूपर्व पर ‘अखंड पाठ साहिब’ से आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हुआ गुरू नानक मिशन विद्यालय का परिसर

कीर्तन के दौरान ज्ञानी सरदार परमजीत सिंह ने गुरुवाणी और कथा के माध्यम से समस्त संगत को निहाल किया। इस पूरे आयोजन के दौरान एक पवित्र, शांत और धार्मिक माहौल बना रहा।

0

पांवटा साहिब : श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाश उत्सव (गुरुपर्व) गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। 6 नवंबर को आरंभ हुए ‘अखंड पाठ साहिब’ के आयोजन से विद्यालय परिसर पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

विद्यालय में प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 8 नवंबर को ‘अखंड पाठ साहिब’ के भोग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कीर्तन के दौरान ज्ञानी सरदार परमजीत सिंह ने गुरुवाणी और कथा के माध्यम से समस्त संगत को निहाल किया। इस पूरे आयोजन के दौरान एक पवित्र, शांत और धार्मिक माहौल बना रहा।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में पहली बार होगा ये बैडमिंटन टूर्नामेंट, 35 से 75 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

इसके बाद लंगर सेवा का आयोजन किया गया। इस लंगर में विद्यार्थियों, समस्त स्टाफ सदस्यों और अतिथियों ने एक साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक गुरजीत सिंह और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की तीन मूलभूत शिक्षाओं ‘सत्य’ का मार्ग, ‘समानता’ का व्यवहार और ‘निःस्वार्थ सेवा’ को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए।

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यार्थियों और स्टाफ की सहभागिता की प्रशंसा की और अरदास की कि गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद सबको ज्ञान, करुणा और शांति से परिपूर्ण जीवन की ओर प्रेरित करे।

ये भी पढ़ें:  डॉ. राकेश और नैन्सी को फिर बड़ी जिम्मेदारी; ABVP के प्रदेश अध्यक्ष-मंत्री पद पर चुने गए निर्विरोध