हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, व्यवस्थाओं का हुआ पतन: बिंदल

बुधवार को नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान डा. राजीव बिंदल ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के कल्याण के लिए प्रदेश की सरकार ने एक भी योजना शुरू नहीं की।

0

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार 3 वर्ष पूर्ण होने पर भी असहाय प्रतीत हो रही है। इस कार्यकाल में सरकार एक भी जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं कर पाई। स्वास्थ्य का क्षेत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हिमकेयर योजना जिसका लाभ लाखों प्रदेशवासियों को मिल रहा था, उस लाभ से वंचित करने के बाद भी यह सरकार कोई नई योजना नहीं ला पाई।

आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है, उसका लाभ भी हिमाचल के जनमानस को नहीं मिल रहा है। हिमाचल का मरीज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

108 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह पटरी से उतर गई है। आज ये सेवा अपने समय को पकड़ नहीं पा रही और कॉल करने पर भी 2-3 घंटे से पहले एंबुलेंस नहीं पहुंचती।

ये भी पढ़ें:  धारटीधार क्षेत्र की ये संपर्क सड़क 3 माह से बंद, तय करना पड़ रहा 25 किमी अतिरिक्त सफर, लोगों में रोष

बुधवार को नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान डा. राजीव बिंदल ने ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के कल्याण के लिए प्रदेश की सरकार ने एक भी योजना शुरू नहीं की।

प्रदेश का बेरोजगार जो इस उम्मीद में था कि पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां और 5 लाख रोजगार मिलेंगे, लेकिन बेरोजगारों को नौकरी मिली और न ही रोजगार मिला। न ही कोई ऐसी योजना मिली, जिसके बलबूते वे स्वयं को आगे बढ़ा सकें।

महिलाओं के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए भी यह सरकार कोई योजना शुरू नहीं कर सकी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार यदि कोई योजना शुरू कर पाई है तो वे संस्थानों को बंद करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में सर्पदंश से 9 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो व्यवस्था परिवर्तन की बात कर रहे हैं, वह इस सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ है। उनके अधिकारी और सहयोगी उनको हकीकत बता नहीं रहे हैं कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था पतन हो रहा है। जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं, बच्चे कम हैं या फिर अपना भवन नहीं है, उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज करने की बात सरकार कह रही है।

मर्ज करने का ये काम 3 वर्ष से निरंतर चला हुआ है। सरकार इस प्रकार के निर्णय लेकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने धारटी मंडल नाहन की संगठनात्मक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें:  यहां पालकी नहीं, 'देवता रूप' में पुजारी पैदल चढ़ते हैं एक कोस की खड़ी चढ़ाई, चमत्कार से कम नहीं 'ग्यास उत्सव'