विधायक सोलंकी ने किया बिक्रमबाग पंचायत का दौरा, मंडेरवा पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

सोलंकी ने विभागीय अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि पुल निर्माण कार्य में और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। इस कार्य को तुरंत गति दी जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्याओं से जल्द से जल्द राहत मिल सके।

0

नाहन : स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को बिक्रमबाग पंचायत के मंडेरवा गांव का दौरा किया। इस मौके पर विधायक ने स्थानीय निवासियों के साथ विस्तारपूर्वक संवाद किया और उनकी पेयजल, सड़क, बिजली, किसानों से जुड़े मुद्दे, आवागमन संबंधी समस्याओं समेत सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से सुना।

उन्होंने कई मामलों का मौके पर त्वरित समाधान किया, जबकि शेष समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक एवं समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

ग्रामीणों की मुख्य और बहुप्रतीक्षित मांग मंडेरवा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की थी। विधायक ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्तिगत रूप से पुल स्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:  टीजीटी साइंस से डेयरी उद्यमी तक का सफर, सोनिका का ‘स्मार्ट वर्क’ बना प्रेरणा स्रोत, प्रतिमाह 74 हजार की शुद्ध आय

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिए कि पुल निर्माण कार्य में और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। इस कार्य को तुरंत गति दी जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्याओं से जल्द से जल्द राहत मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान कई परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। विधायक सोलंकी ने सभी लोगों को फूल-मालाएं पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानचंद, गफूर, इम्तियाज, गफार खान, शकील, हनीफ मोहम्मद, सुरेंद्र, सुरेश, रफाकत, देशराज, सुनील, मोहन, कमल, होशिन्द्र कुमार, इन्द्रपाल, इकलाख, जालम सिंह, कृष्ण, सोहन, राकेश, बबलू, हरभजन, जनक, बलजीत, सोमप्रकाश, दयाल, पूनम, शीला देवी, गुरमेलो, बाला देवी, नीतू, आरती, रूची समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, खूनी झड़प में 2 पुलिस कर्मी सहित 17 घायल