चूड़ेश्वर लीजेंड्स ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब, वॉलीबॉल में सिरमौर पुलिस बनी विजेता

छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी के 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर धौलाकुआं में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

0

धौलाकुआं : छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी के 16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर धौलाकुआं में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता को ओपन स्तर पर आयोजित किया गया, जबकि बाकी सभी गतिविधियां अंतर विभागीय करवाई गईं। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चूड़ेश्वर लीजेंड्स सिरमौर ने विक्रमबाग टीम को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

चूड़ेश्वर लीजेंड्स सिरमौर की ओर से प्रकाश धामटा ने शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिता में छठी बटालियन की टीम विजेता रही।

वॉलीबॉल में सिरमौर पुलिस विजेता बनी। बैडमिंटन का खिताब बटालियन के सब इंस्पेक्टर महेंद्र ठाकुर व हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश के नाम रहा, जबकि टेबल टेनिस में इंस्पेक्टर सुरेश चौहान व ए.एस.आई. जगदीप कंवर ने बाजी मारी।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में वन विभाग का रेस्ट हाउस जलकर राख, बड़ा सवाल- कहीं फॉरेस्ट गार्ड को जिंदा जलाने की साजिश तो नहीं?

सभी खिलाड़ियों को समादेशक भागमल ठाकुर ने शुभकामनाएं दीं और “नशा छोड़ो, खेल खेलो” थीम के अंतर्गत जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

16वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान बटालियन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

“हार्मनी ऑफ द पाइनस” ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीता। अंत में मुख्य अतिथि ने बटालियन के कार्यों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट कर्मचारियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें:  सपने वो नहीं जो इंसान सोते वक्त देखे, सपने वो हैं जो सोने न दें: डा. राजीव तुली