पांवटा साहिब : तीन राज्यों की सीमाओं से सटे जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उपमंडल अन्वेषण दल को बड़ी सफलता मिली।
पुलिस टीम ने पांवटा साहिब के मतरालियों इलाके में एक ‘चिकन शॉप’ की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का पर्दाफाश किया। आरोपी की पहचान अफरोज (23) पुत्र नईम अहमद निवासी ग्राम कुंजा, डाकखाना ढलीपुर, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के तौर पर हुई है।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने अफरोज की दुकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 9.44 ग्राम स्मैक/चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई।
इस पर पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।





