23 नवंबर को नौणी में आयोजित होगा मेगा विधिक साक्षरता शिविर

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन, युवाओं, छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य प्रतिभागियों को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है।

0

सोलन : जिला सोलन में आमजन को विभिन्न विधिक विषयों की सारगर्भित जानकारी प्रदान करने के मकसद से 23 नवंबर, 2025 को एक मेगा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन अभय मंडयाल ने दी।

उन्होंने कहा कि यह शिविर डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन, युवाओं, छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य प्रतिभागियों को विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में गहरी खाई में समाई ऑल्टो कार, 3 युवकों की गई जान, CM ने जताया शोक

उन्होंने कहा कि शिविर में नशा मुक्त समाज-भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण-भूमंडल रक्षण और आपदा पीड़ित पुनर्वास विषयों पर उपस्थित जनसमूह को विधिक रूप से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने सभी विभागों को इस मेगा विधिक साक्षरता शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

उन्होंने कहा कि शिविर के लिए सुबह 09:30 बजे से पंजीकरण आरंभ होगा। यह शिविर हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  किसान समुदाय को पौध रोपण से जोड़ने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित, 50 हजार से अधिक होंगे लाभांवित

आकांक्षा डोगरा ने कहा कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया कि शिविर में विभाग सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन दिव्या ज्योति पटियाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोनल शर्मा, अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी आर मिहुल शर्मा, अन्य न्यायिक अधिकारी, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  डीसी बिलासपुर ने किया रोहड़ा सेक्टर के पीएचसी का दौरा, डेंगू नियंत्रण के लिए दिए आवश्यक निर्देश