मंडी : जिला मंडी के उपमंडल नंबर 2 के तहत आने वाले विभिन्न इलाकों में बिजली की आपूर्ति कुछ वक्त के लिए बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ई. सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुटकर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों गुटकर, हरीहर अस्पताल, तपन इंडस्ट्रीज़, रिलायंस पेट्रोल पंप, रोपा, बहना, गलिया बहना, कहनवाल, टिल्ली, दयारी, मलोरी, सब्जी मंडी, ब्राधिवीर, होटल क्लास्सियो, विस्को रिसोर्ट, रानीबाई, चडयारा और मांडव अस्पताल सहित इनके आसपास के क्षेत्र में 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक हाई टेंशन लाइनों की आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।




