नाहन : जिला सिरमौर के विद्युत उपमंडल बागथन के अंतर्गत आने वाले 11 केवी डिंगर किन्नर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर 2025 से अगले कुछ दिनों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, बोर्ड ने फीडर की एचटी और एलटी लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य को लेकर यह फैसला लिया है। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ई. केपी सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह कटौती समय-समय पर या पूरे दिन के लिए भी हो सकती है, जो मरम्मत कार्य की प्रगति पर निर्भर करेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्य से डिंगर किन्नर फीडर के अंतर्गत आने वाले डिंगर किन्नर, खाल डांवल, जनोट, शिंगी, लाना छब्यूल, केरी, बबनोग, पावरी बघार, गैथल बजेर आदि गांवों में बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा कि ये कार्य मौसम पर भी निर्भर करेगा।






