पावर ट्रांसफार्मर और लाइनों की मरम्मत को लेकर सिरमौर के इन क्षेत्रों में 22 दिसंबर को रहेगा शट डाउन

विद्युत उपमंडल बागथन के एसडीओ केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 3.15 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर और 11 केवी के सभी फीडरों की एचटी व एलटी लाइनों की मरम्मत की जाएगी।

0

नाहन : जिला सिरमौर के 33/11 केवी सबस्टेशन बागथन में आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते सोमवार यानी 22 दिसंबर 2025 को क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विद्युत उपमंडल बागथन के एसडीओ केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 3.15 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर और 11 केवी के सभी फीडरों की एचटी व एलटी लाइनों की मरम्मत की जाएगी।

इस कार्य के चलते बागथन के साथ-साथ कनूत, गागल-शिकोर, कलसेर, चलोग, बनेठी, लादू, डिंगर-किन्नर, बघार, गैथल-बजेड, कत्याना सेरटा, कगर, लाना बाका, चन्हालग, मानरिया, चरपड़ी, नेहर-सवार, चलाना, नैलागवाही, बेचड़ का बाग, महीपुर, भेनु, पराडा, बागिल, चकनाल और सीयूं समेत आसपास के सभी क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें:  16 साल की उम्र में जिस चोट ने परिवार से जुदा किया, 45 साल बाद उसी ने परिवार से मिलाया रिखी राम, सिरमौर बना भावुक पुनर्मिलन का गवाह

उन्होंने बताया कि यह शट डाउन पूरी तरह से मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।