सिरमौर के दो लाल पहनेंगे सेना की वर्दी: राजगढ़ के कार्तिक और सराहां के आर्यन का ‘अग्निवीर’ में चयन

इन दोनों युवाओं की सफलता से इनके परिवारों में खुशी का माहौल है। बड़ी बात ये है कि दोनों ही युवा एक साधारण और किसान परिवार से आते हैं।

0

राजगढ़/सराहां : सिरमौर जिला के दो होनहार युवाओं ने भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राजगढ़ ब्लॉक के कार्तिक और सराहां के आर्यन गौतम का चयन भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर हुआ है। इन दोनों युवाओं की सफलता से इनके परिवारों में खुशी का माहौल है। बड़ी बात ये है कि दोनों ही युवा एक साधारण और किसान परिवार से आते हैं।

राजगढ़ के हाब्बन गांव के कार्तिक ने कठिन संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्तिक के पिता चंद्रशेखर किसान हैं और माता कल्पना गृहिणी हैं। कार्तिक ने वर्ष 2022 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हाब्बन से 12वीं की परीक्षा पास की थी।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में 9 ग्राम स्मैक और 14000 की नगदी के साथ महिला गिरफ्तार

कार्तिक ने बताया कि उन्हें बचपन से ही वर्दी पहनने का शौक था। इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्होंने बीते तीन वर्षों तक कड़ी मेहनत की और सोलन स्थित फिजिकल डिफेंस अकादमी से कोचिंग भी ली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अकादमी के अनुदेशकों को दिया है।

दूसरी ओर जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत सराहां के आर्यन गौतम ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आर्यन का चयन अग्निवीर (टेक्निकल) के पद पर हुआ है। आर्यन के पिता राजीव गौतम और माता प्रभा गौतम खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

आर्यन ने अपनी शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां से पूरी की है। उन्होंने बताया कि वर्दी के प्रति उनके जुनून ने ही उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। लगातार तीन वर्षों के कड़े परिश्रम के बाद मिली इस सफलता के लिए आर्यन ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद और प्रेरणा को मुख्य आधार बताया।

ये भी पढ़ें:  हमीरपुर में अंतिम संस्कार पर उपजे विवाद को लेकर भड़का दलित शोषण मुक्ति मंच, मांगी कार्रवाई