पहाड़ों की सुंदरता और ‘शी-हाट’ का अनुभव: नाहन कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यादगार रहा शैक्षणिक भ्रमण

इस भ्रमण में शामिल अंग्रेजी विभाग के कुल 40 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक नेगी, प्रो. रीना चौहान और प्रो. विनोद कुमार ने किया। प्रो. रिचा कंवर, प्रो. ट्विंकल एवं प्रो. नेहा परमार भी इस शैक्षणिक भ्रमण में मौजूद रहीं।

0

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन के अंग्रेजी विभाग ने शुक्रवार को भूर्शिंग महादेव के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण में शामिल अंग्रेजी विभाग के कुल 40 विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक नेगी, प्रो. रीना चौहान और प्रो. विनोद कुमार ने किया। प्रो. रिचा कंवर, प्रो. ट्विंकल एवं प्रो. नेहा परमार भी इस शैक्षणिक भ्रमण में मौजूद रहीं।

इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वयं सहायता समूह ‘शी-हाट’ का भी अवलोकन किया, जहां विद्यार्थियों ने स्थानीय खाद्य पदार्थों, पारंपरिक मसालों, दालों एवं ग्रामीण उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। यहां विद्यार्थियों को स्थानीय अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समझने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:  हमीरपुर में अंतिम संस्कार पर उपजे विवाद को लेकर भड़का दलित शोषण मुक्ति मंच, मांगी कार्रवाई

प्रो. रीना चौहान ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष से बाहर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्थानीय जनजीवन एवं लोक ज्ञान से परिचित कराना और सामूहिक गतिविधियों के माध्यम से सहयोग, अनुशासन एवं नेतृत्व कौशल का विकास करना था।

उन्होंने बताया कि भूर्शिंग महादेव मंदिर पहुंचकर विद्यार्थियों ने प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया और स्थल के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्थल पर उपस्थित आम जनमानस के बीच स्वच्छता, प्लास्टिक-मुक्त परिसर और पहाड़ी क्षेत्रों की प्राकृतिक सुंदरता के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई।

ये भी पढ़ें:  नाहन में बास्केटबॉल का जोश चरम पर, दूसरे दिन इन कड़े रोमांचक मुकाबलों ने जीता दर्शकों का दिल

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, प्लास्टिक के उपयोग से बचें और प्रकृति संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस प्रयास को स्थानीय लोगों की सराहना मिली। अंत में विद्यार्थियों ने समूह गतिविधियों में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। यह भ्रमण शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस शैक्षणिक भ्रमण को नाहन से प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की ये 5 वर्षीय मासूम बनी गणित की जादूगर, 8 मिनट में हल कर दिए 200 सवाल