नाहन : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के राज्यों मलाना गांव के अभिजीत ठाकुर का तलवारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है।
हाल ही में अभिजीत ने हिमाचल प्रदेश अंडर-20 फेंसिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, जिसके बाद उनका चयन जनवरी माह के पहले हफ्ते में ओडिशा में होने वाले नेशनल फेंसिंग टूर्नामेंट के लिए हुआ है। अभिजीत ठाकुर पिछले 4 वर्षों से तलवारबाजी खेल की बारीकियां अपने बड़े भाई एवं कोच विश्वजीत सिंह ठाकुर से सीख रहे हैं। उनके पिता राजेश ठाकुर स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। उनके दादा भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
वर्तमान में अभिजीत ठाकुर पंजाब विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बता दें कि अभिजीत ठाकुर के बड़े भाई विश्वजीत सिंह ठाकुर भी नेशनल मेडलिस्ट हैं और हाल ही में उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। तलवारबाजी के इस खेल में दोनों भाई क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।






