नाहन : डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की स्वयंसेवी मनीषा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने असम में आयोजित 15 दिवसीय अष्टलक्ष्मी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में हिस्सा लेकर कॉलेज के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है।
यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक आईआईटी गुवाहाटी (असाम) में आयोजित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के कुल 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत 27 दिसंबर 2025 को असाम लोक भवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने युवाओं को अनुशासन, नवाचार एवं सकारात्मक सोच के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। भेंट के दौरान प्रतिभागियों को स्मृति स्वरूप पुस्तकें भेंट की गईं और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान मनीषा ने “असम भ्रमण” विषय पर प्रस्तुतीकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जिससे महाविद्यालय का गौरव और बढ़ा। मनीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ. पंकज चांडक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल को देते हुए उनके सतत मार्गदर्शन, सहयोग एवं प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया।
इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ल और डॉ. पंकज चांडक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समझ को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।






