मौसम की करवट: हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के साथ नए साल का आगाज, बढ़ा शीतलहर का प्रकोप

जिला ऊना समेत प्रदेश के कई निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। ऊना जिले में आज सुबह करीब 11 बजे हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

0

हिमाचल प्रदेश में नए साल का आगाज पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ हुआ है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाहौल के कोकसर, अटल टनल, मणिमहेश सहित कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इसके अलावा चंबा और किन्नौर के पर्वतीय क्षेत्रों में भी हिमपात दर्ज किया गया है। बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है।

वहीं, जिला ऊना समेत प्रदेश के कई निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। ऊना जिले में आज सुबह करीब 11 बजे हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। लंबे समय से बारिश न होने के कारण किसान चिंतित थे, लेकिन इस बूंदाबांदी ने खेतों में नमी लौटाकर बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें:  DC सिरमौर के निर्देश : वर्ष 2024-25 में अपने कार्यालयों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी

जिला सोलन के कई हिस्सों में भी लंबे अंतराल के बाद हल्की बारिश शुरू हुई है। बारिश से ठंड बढ़ गई है। जिला सिरमौर के कुछ हिस्सों में भी शाम के वक्त हल्की बूंदाबादी शुरू हुई। हालांकि, किसानों को अच्छी बारिश की जरूरत है। लंबे समय से किसान फसलों के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। कई जगह अभी गेहूं की बिजाई नहीं हो पाई है। जहां रबी की फसल लगाई जा चुकी है, वहां बारिश की सख्त जरूरत है।

उधर, मौसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 3 और 4 जनवरी को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि 5 और 6 जनवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में खाई में फेंकी लाश की गुत्थी सुलझी, हरियाणा के 2 व्यक्ति गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला