नाहन शहर में अव्यवस्था पर प्रशासन का एक्शन, SDM ने पार्किंग, ट्रैफिक, ई-रिक्शा और स्ट्रीट वेंडर्स पर जनता से मांगे सीधे सुझाव

एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि सुझाव एकत्र करने के लिए प्रोबेशनर एचएएस रजत कुमार को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है। नागरिक अपने सुझाव सीधे मोबाइल नंबर 94599-12012 पर भेज सकते हैं।

0

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था, गंभीर पार्किंग संकट और बढ़ती अव्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन अब सीधे आम जनता की भागीदारी से समाधान तलाशने की दिशा में सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शहर के विकास, व्यवस्थीकरण और सौंदर्यीकरण से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों से खुले तौर पर सुझाव देने की अपील की।

RTO Add

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि  सरकार की ओर से सड़कों, सीवरेज और अन्य बुनियादी ढांचों के लिए पर्याप्त फंड उपलब्ध करवाया गया है, लेकिन जमीनी स्तर पर बेहतर प्लानिंग और प्रभावी क्रियान्वयन की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में ठोस फैसले तभी संभव हैं, जब आम लोग अपनी राय और सुझाव प्रशासन तक पहुंचाएं।

ये भी पढ़ें:  श्री रेणुकाजी के भवाई ब्लीच में पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत, इलाके में शोक की लहर

प्रेस वार्ता के दौरान पार्किंग समस्या को नाहन की सबसे बड़ी चुनौती बताया गया। एसडीएम ने कहा कि शहर में पार्किंग स्थल उपलब्ध होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। कई जगहों पर पार्किंग को सुविधा के बजाय राजस्व का माध्यम बना दिया गया है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन चाहता है कि पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह जनहित में हो और इसमें जनता के सुझाव निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में बस स्टैंड से चलने वाली बसें शहर के अंदरूनी हिस्सों से गुजर रही हैं। सरकार द्वारा ई-रिक्शा उपलब्ध करवा दिए गए हैं। ऐसे में यह विचारणीय है कि क्या भारी वाहनों का संचालन शहर के भीतर उचित है या आंतरिक यातायात ई-रिक्शा के माध्यम से किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में सर्पदंश से 9 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

स्ट्रीट वेंडर्स और अतिक्रमण का मुद्दा भी प्रेस वार्ता में प्रमुखता से उठा। शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट वेंडर्स की बढ़ती संख्या और अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। प्रशासन ने जनता से यह सुझाव मांगा है कि वेंडर्स को कहां और किस प्रकार री-लोकेट किया जाए, ताकि उनका व्यवसाय भी प्रभावित न हो और शहर की व्यवस्था भी बनी रहे।

इसके अलावा हाल ही में जारी 15 ई-टैक्सी परमिट को लेकर भी प्रशासन ने लोगों से राय मांगी है। इसमें यह सुझाव आमंत्रित किए गए हैं कि ई-टैक्सी किन रूटों पर चलें, उनके स्टैंड कहां हों और संचालन की व्यवस्था कैसे हो। साथ ही यह सवाल भी रखा गया है कि जिन लोगों के पास निजी पार्किंग की सुविधा नहीं है और वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं, उन्हें भविष्य में वाहन रजिस्ट्रेशन दिया जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें:  SDM के खिलाफ नारेबाजी और भाषणबाजी पर भड़का सिख समुदाय, मांगी कार्रवाई, 2 दिन का अल्टीमेटम

एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि सुझाव एकत्र करने के लिए प्रोबेशनर एचएएस रजत कुमार को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है। नागरिक अपने सुझाव सीधे मोबाइल नंबर 94599-12012 पर भेज सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल नियम बनाना नहीं है, बल्कि आम जनता की सहभागिता से ऐसे व्यावहारिक समाधान निकालना है, जिससे नाहन शहर को सुव्यवस्थित, सुगम और सुंदर बनाया जा सके।