नौहराधार : जिला सिरमौर की श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार इलाके में हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां भीषण अग्निकांड में 5 से 6 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। घटना घंडूरी पंचायत के तेलांगना गांव में पेश आई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हताहत हुए लोगों में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संगड़ाह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस और बचाव दल की टीमें भी रवाना हुई हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि चौपाल क्षेत्र के लोकेंद्र सिंह अपने परिवार सहित ससुराल आए हुए थे। जहां उनका परिवार रात को हुए भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना प्रशासन को तड़के मिली। फिलहाल प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में जुटी हैं।



