सोलन : बिजली लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते 18 जनवरी, 2026 को सोलन के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ये जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सेंटर प्राइम मॉल (हवेली), शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एस.आई.एल.बी., जौणाजी मार्ग, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, शर्मा बैंगक्विट हॉल, चम्बा अपार्टमेंट, चेस्टर हिल्ज, पुलिस चौकी, कल्याण अधिकारी कार्यालय, माया राम डिपो, पुराना डाकघर, मोहन पार्क, अल्पाइन अपार्टमेंट, माता शूलिनी मंदिर, दुर्गा क्लब, चौक बाज़ार, बाण मोहल्ला, गांधी मोहल्ला, गंज बाजार, मोहन कॉलोनी, लोअर बाज़ार, कशिश अपार्टमेंट, जिला अस्पताल के कुछ हिस्सों, पुराना न्यायालय मार्ग, लोक निर्माण विभाग तृतीय वृत्त कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से बोर्ड को सहयोग देने की अपील की है।


