इन सेवानिवृत्त कर्मियों को अबतक नहीं मिली पैंशन, मुश्किल हो रहा परिवार का गुजारा

0

नाहन|
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नाहन इकाई की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान कार्रवाई का संचालन मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने किया.

इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने अबतक पैंशन का भुगतान न किए जाने पर रोष प्रकट किया और प्रबंधन व सरकार की तीव्र आलोचना भी की. इससे पहले पैंशनरों ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

इस मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए और सरकार से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों पर पूरा करने का आग्रह किया. बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने सरकार से 1 जनवरी 2006 से 2016 तक के वेतनमान की विसंगतियां दूर कर एरियर, लीव इन कैशमेंट और ग्रैच्युटी भुगतान न्यायालय के आदेशानुसार 6 फीसदी ब्याज के साथ करने की मांग की. इसके साथ साथ लंबित डीए, मेडिकल बिलों का एकमुश्त भुगतान करने और पंजाब की तर्ज पर एलटीसी और मेडिकल फिक्सैशन को एक हजार रुपए प्रतिमाह करने का भी आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को हराकर हिमाचल ने खेलो इंडिया रग्बी अस्मिता लीग में जीता गोल्ड, इसलिए खास है ये सफलता

इस मौके पर मंच के जिला अध्यक्ष अमन कुमार, इकाई उपाध्यक्ष गुमान सिंह, गोरखूराम, अमर सिंह, बालक राम, गीता राम, भरत सिंह, अशरफ अली, तरलोक सिंह, रामनाथ सिंह, गीता राम, सुरेश कुमार, कश्मीर चंद, मोहम्मद नाजिम, सतीश कुमार, रण सिंह, मोहम्मद इस्लाम, मोहिंद्र सिंह, करनैल सिंह, हरबंस सिंह आदि मौजूद रहे.