नाहन|
हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन कालाअंब द्वारा फ्रेशर पार्टी ‘रूबरू-2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें डीएल एड और बी एड के नए छात्रों का स्वागत किया गया. हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल ने नए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उज्ज्वल भविष्य मेहनत और अनुशासन के मार्ग पर चलकर ही सुनिश्चित होगा.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह से हुई. वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने डांस, सिंगिंग और अन्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता रही. इस दौरान बी एड से हर्ष कौशल को मिस्टर फ्रेशर और मोनिका को मिस फ्रेशर से नवाजा गया. वहीं, दूसरी तरफ डीएल एड से संजना को मिस फ्रेशर और सचिन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया.
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के निदेशक डॉ. जोगिंद्र सिंह, निदेशक प्रबंधन डॉ. गुरविंदर बक्शी, प्राचार्य हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी डॉ. आरबी शर्मा और डॉ. शाहिना अंसारी प्रिंसिपल हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन कालाअंब ने छात्रों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की और साथ ही उन्हें प्रोत्साहित किया.