विधायक सोलंकी ने नाहन विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास

0

नाहन : विधायक अजय सोलंकी ने रविवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 99.50 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किए. इस दौरान सोलंकी ने नाहन शहर में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बीडीओ आवास भवन (जिओ प्वाइंट भवन के समीप) की आधारशिला रखी.

इसके बाद विधायक ने ग्राम पंचायत रामाधौण में 12 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने रामाधौण में 5 लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक सेवा केंद्र का उद्घाटन भी किया.

इसके साथ साथ सोलंकी ने एससी बस्ती से श्यामपुर तक 10 लाख से बने एंबुलेंस रोड़, 26 लाख रुपये से बस स्टैंड से दून तक बने एंबुलेंस रोड़ और डेढ़ लाख की लागत से निर्मित निगोह सामुदायिक भवन गेट रामा का उद्घाटन भी किया.

इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी जारी किए. विधायक ने यहां महिला मंडल के सशक्तिकरण के लिए एक लाख रुपये और एक नए शैड (छाया स्थल) के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की.

अजय सोलंकी ने कहा कि विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. उनका उद्देश्य बिना रुके, बिना दिखावा किए, केवल काम के बल पर नाहन विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. हर पंचायत को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है.

इन परियोजनाओं में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस मौके पर विधायक सोलंकी ने रामा मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को राम नवमीं की शुभकामनाएं भी दीं.