DC ऑफिस मंडी को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, भवन करवाया खाली, भारी सुरक्षा बल तैनात

0

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. धमकी के बाद भवन में चल रहे डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया है.

मौके पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है. पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जगह जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीसी मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. लिहाजा, एहतियातन तौर पर परिसर को खाली करा लिया गया है. इस ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि किसी को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी सहयोग का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि एसओपी के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं.