नाहन : भाजपा में गुटबाजी इस कदर हावी हो चुकी है कि अब अपने ही कुनबे को बचाना पार्टी नेतृत्व के लिए चुनौती बन गया है. यह बात विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कही.
सोलंकी ने कहा, भाजपा नेताओं की बयानबाजी यह दिखाती है कि वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी और प्रदेश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. भाजपा के नेता विकास कार्यों में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेला, आज वही लोग नैतिकता की बातें कर रहे हैं. चुनावी फायदे के लिए बिना बजट और स्टाफ के स्कूल-कॉलेज खोलने वाले अब नियम-कायदों की दुहाई दे रहे हैं.
अजय सोलंकी ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद को ‘गायब सांसद’ की उपाधि देते हुए कहा कि वे जनता के जरूरी मुद्दों को संसद में नहीं उठाते, बल्कि छोटे-मोटे विषयों को तूल देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सांसद अगर अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सहयोग चाहते तो कांग्रेस जनप्रतिनिधि स्वयं भी मदद को तैयार रहते.
भाजपा प्रदेश संगठन की हालत पर सवाल उठाते हुए सोलंकी ने कहा कि अध्यक्ष स्वयं बौखलाहट में हैं और अपनी ही फजीहत कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक ने नाहन की जनता को केवल झूठे सपने दिखाए, जबकि कांग्रेस सरकार ने हर वादे को धरातल पर उतारा है.
अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में समावेशी विकास, भाईचारे और पारदर्शिता की भावना से कार्य कर रही है तो वहीं भाजपा केवल स्वार्थ और अवसरवाद की राजनीति पर उतारू है.