नाहन : जिला सिरमौर के विक्रमबाग क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की मारकंडा नदी में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शनिवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे के आसपास पेश आया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान युवराज के तौर पर हुई है। मृतक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है, जो हिमालयन कॉलेज कालाअंब से बी.फार्मा कर रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृतक युवराज अपने तीन चार दोस्तों के साथ मारकंडा नदी में विक्रमबाग के समीप नहाने के लिए गया था।

इसी बीच उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। इसकी सूचना युवराज के दोस्तों ने ही पुलिस थाना कालाअंब को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों को सूचित कर दिया है।