बिलासपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन बिलासपुर ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक एहतियाती एडवाइजरी जारी की है।
जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण रूप से ब्लैकआउट सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी संभावित हवाई हमले की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रात्रि के समय सभी बाहरी लाइटों के साथ-साथ ऐसी इनडोर लाइटें जो बाहर से दिखाई देती हैं, उन्हें भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित और संरक्षित स्थानों पर ही रहें और अनावश्यक यात्रा से पूरी तरह परहेज करें।
वाहन गतिविधियों पर भी रोक लगाने का आग्रह किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों को सुचारू रूप से कार्य करने में सहयोग मिल सके।
यह एडवाइजरी जनहित में जारी की गई है और सभी नागरिकों से इसका कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि संयम और सतर्कता ही वर्तमान परिस्थितियों में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।