नाहन : जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित होने वाली 32वीं राज्य स्तरीय सीनियर वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप अब 15 और 16 मई को होगी। पहले ये चैंपियनशिप 11 व 12 मई को होनी तय हुई थी, जिसे भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित कर दिया गया था।
ट्रायल में इन खिलाड़ियों का चयन
सिरमौर जिला की 16 सदस्यीय टीम में प्रिया चौहान, काजल, रूबी देवी, जोया, स्नेहा धीमान, महक चौधरी, प्रीतिका, अंकिता चौधरी, दीपिका, श्वेता, नंदिता, सुमन, रितिका, शिवानी, कोमल व दिव्यांशी शामिल हैं, जिनका हाल ही में ट्रायल के माध्यम से चयन हुआ है।

टीम में भाग लेने वाली इन खिलाड़ियों को समाजसेवी एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र में पहचान रखने वाले राहुल रमौल ओनर आरआर स्पोर्ट्स पांवटा साहिब ने 16 किट जिला सिरमौर की इस टीम को भेंट की।
हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, डीपीई प्रभात कुमार व हैंडबॉल की सीनियर प्लेयर काजल और रूबी ने भी राहुल रमौल का खिलाड़ियों को किट उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया।