जय लाल जलपाईक को स्कूल प्रवक्ता संघ सोलन की कमान, नहीं बनी आम राय तो वोटिंग से हुआ फैसला

इस चुनाव में जय लाल जलपाइक को विजयी घोषित किया गया। उन्हें 99 वोट मिले, जबकि भगत जगोता को 64 वोट से संतोष करना पड़ा। वहीं, दीपक ओझा को 20 वोट मिले। जय लाल जलपाइक ने भगत जगोता को 35 वोट से हराया।

0

सोलन : हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सोलन के जिला स्तरीय त्रैवार्षिक चुनाव में जय लाल जलपाईक अध्यक्ष चुन लिए गए। जबकि, जिला महासचिव के पद पर हेमंत कुमार शर्मा की ताजपोशी हुई।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (ब्वॉयज) सुबाथू में संपन्न हुए चुनाव में आब्जर्वर के तौर पर डॉ. प्रदीप शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सुबाथू ने अपना दायित्व निभाया।

इस चुनाव में जय लाल जलपाइक को विजयी घोषित किया गया। उन्हें 99 वोट मिले, जबकि भगत जगोता को 64 वोट से संतोष करना पड़ा। वहीं, दीपक ओझा को 20 वोट मिले। जय लाल जलपाइक ने भगत जगोता को 35 वोट से हराया।

ये भी पढ़ें:  नाहन कालेज में भू-स्थानिक तकनीक पर ISRO की कार्यशाला, भूगोल के विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

जय लाल जलपाईक कहा कि वे प्रवक्ता साथियों की हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और प्रवक्ता संघ की समस्याओं को सरकार के समक्ष और विभाग के समक्ष उठाने का पूरा प्रयास करेंगे।

बता दें कि नई कार्यकारिणी के लिए पहले आपसी सहमति बनाने के प्रयास किए गए, लेकिन आपसी सहमति न बनने की वजह से चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई गई। अध्यक्ष पद के लिए भगत जगोता, जय लाल जलपाईक और दीपक ओझा ने अपना नामांकन भरा।

दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव शुरू हुआ, जिसमें लगभग 200 से अधिक डेलिगेट्स ने भाग लिया। यह डेलिगेट्स अपने-अपने स्कूलों से चुनकर आए थे। इस समय जिला सोलन में कुल 146 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां से डेलिगेट्स भाग लेने आए थे।

ये भी पढ़ें:  भारत-चीन शिपकी-ला दर्रे से सीमा व्यापार खोलने पर सहमत, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी खुलेगा

चुनाव प्रक्रिया से पहले जनरल हाउस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुरानी कार्यकारिणी ने अपने पिछले साढ़े तीन वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और पिछले तीन वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस अवसर पर बहुत से प्रवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जनरल हाउस के अंत में जिला सोलन के अध्यक्ष चंद्रदेव ठाकुर ने अपने पिछले कार्यकाल के बारे में जानकारी दी और लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें:  यहां रोजगार का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है कैंपस इंटरव्यू का शैड्यूल