सिरमौर में एक उद्योग के GM ने लगाया फंदा, इस खौफनाक कदम के पीछे मानी जा रही ये वजह

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया।

0
शव की शिनाख्त नहीं

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक उद्योग के GM ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान अमित कुमार (45) पुत्र भंवर सिंह निवासी आनंद बिहार, गली नंबर 4, महावीर चौक, मुजफ्फरपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति यहां एक जूता फैक्टरी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

पुलिस के अनुसार वीरवार को सूचना मिली कि अमित कुमार हाल रिहायश लिबर्टी जूता फैक्टरी सतीवाला ने कमरे के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:  बसंतपुर वृद्धाश्रम का हाल : कर्मचारियों को वेतन न बुजुर्गों को मिल रहा इलाज, उमंग फाउंडेशन ने लिखा पत्र

हालांकि, अमित ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि उसके सिर पर काफी कर्ज था, जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया। बहरहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव उसके मामा राजेश कुमार को सौंप दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:  कोलर रेंज में चयनित इन 14 वन मित्रों को जारी हुए नियुक्ति पत्र, विभाग ने दिए ये निर्देश