हिमाचल : आधी रात घर में सो रहे एक परिवार पर टूटा आसमानी कहर, सैलाब की चपेट में आने से 7 लापता

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है।

0

मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। करसोग, सराज और धर्मपुर उपमंडलों में आसमानी कहर से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सिराज के बगस्याड़ समेत पूरे इलाके में बादल फटने से कई घर, गाड़ियां पानी और मलबे में दब गए।

गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। इस सैलाब में 7 लोग बह गए हैं। अचानक भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन ने उनके घर को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा घर मिट्टी और पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

बारिश व भूस्खलन से कीतरपुर-मनाली फोरलेन पूरी तरह बंद हो गया है। सैकड़ों लोग सुरंगों व सड़कों पर फंसे हुए हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें पानी उपलब्ध करवाया गया है। प्रशासन ने एहतियातन मंडी जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।

आधी रात को भारी बारिश के बीच रघुनाथ का पद्धर में कुष्ठ रोगियों के आश्रम में पानी भर गया, जिससे वहां रह रहे लोगों की जान पर बन आई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यहां 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।