कार की टक्कर से शंभुवाला में कई बाइकें क्षतिग्रस्त, नेशनल हाईवे पर अपना बचाव करते हुए पार्किंग में घुसा चालक

इस हादसे में एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

0

नाहन : पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाइवे पर बुधवार शाम शंभूवाला क्षेत्र में एक हादसा सामने आया। यहां एक कार चालक अपना बचाव करते हुए हाईवे किनारे एक पार्किंग में जा घुसा।

बताया जा रहा है कि जिन बाइकों को नुकसान पहुंचा है, वह यहां एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की हैं। इस हादसे में एक दर्जन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर विपरीत दिशा में एक वाहन दूसरे को ओवरटेक कर रहा था, तभी कार चालक अपना बचाव करते हुए पार्किंग में घुस गया। लोगों का कहना था कि कार चालक की गलती नहीं थी, वह अपने बचाव में दूसरी तरफ आ गया।

उधर, स्थानीय लोगों ने मांग की कि हाईवे पर पार्किंग की समस्या का समाधान करने के साथ-साथ सुरक्षा के भी इंतजाम किए जाने चाहिए।